Get MYLO APP
Install Mylo app Now and unlock new features
💰 Extra 20% OFF on 1st purchase
🥗 Get Diet Chart for your little one
📈 Track your baby’s growth
👩⚕️ Get daily tips
OR
Article Continues below advertisement
Updated on 8 September 2023
आयुर्वेद में प्रयोग होने वाली तमाम ऐसी गुणकारी चीज़ें हैं जो एक बार फिर तेज़ी से प्रचलन में आने लगी हैं. इनमें से एक है सफ़ेद मूसली जिसका वैज्ञानिक नाम क्लोरोफ़ाईटम बोरिविलेयम (Chlorophytum Borivilianum) है. यह एक औषधीय पौधा है जो ऊँचे पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. अनेक गुणों से भरपूर होने के कारण सफ़ेद मूसली को (safed musli in hindi) आयुर्वेदिक दवाओं की प्रमुख जड़ी बूटियों में से एक माना जाता है.
सफ़ेद मूसली एक ऐसा पौधा है जो बारिश के मौसम में जंगलों में खुद ही उग जाता है लेकिन इसकी उपयोगिता के कारण आजकल इसकी खेती भी की जाने लगी है. सफ़ेद मूसली (safed musli in hindi) प्राकृतिक रूप से विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन, एमिनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इसके अद्भुद स्वास्थ्यवर्धक गुण और बीमारियों से लड़ने की क्षमता के कारण इसे एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में प्रयोग करते हैं. इसके नियमित सेवन से शरीर को शक्ति मिलती है, स्ट्रेस कम होता है और महिलाओं तथा पुरुषों की सेक्शुअल समस्याओं में (safed musli ke fayde in hindi) अद्भुद लाभ होता है. आइये जानते हैं सफ़ेद मूसली से पुरुषों को होने वाले (safed musli benefits in hindi) ख़ास फ़ायदों के बारे में!
इसे भी पढ़ें : महिलाओं के लिए किसी चमत्कारी टॉनिक से कम नहीं है अशोकारिष्ट!
Article continues below advertisment
सफ़ेद मूसली पुरुषों की सेक्स से जुड़ी समस्याओं के लिए ख़ास तौर पर प्रभावशाली है. इसके कुछ विशेष फ़ायदे (safed musli ke fayde in hindi) इस प्रकार हैं,
सफ़ेद मूसली से जुड़े फ़ायदों में से पहला है टेस्टोस्टेरोन (testosterone) के स्तर को बढ़ाना जिससे पुरुषों में सेक्स की इच्छा और स्पर्म क्वालिटी में सुधार के अलावा मसल्स डेवलपमेंट में भी मदद मिलती है. असल में सफ़ेद मूसली में कुछ ऐसे बायोएक्टिव कंपाउंड (bioactive compound) होते हैं जो शरीर में ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन (luteinizing hormone) के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं जिससे टेस्टोस्टेरोन (testosterone) का लेवल बढ़ने लगता है.
सफ़ेद मूसली पुरुषों की वीर्य यानी कि स्पर्म की क्वालिटी को इंप्रूव करती है जिससे इंफर्टिलिटी (fertility) की समस्या में कमी आती है. इससे मेल रीप्रोडक्टिव सिस्टम से जुड़े कई तरह के विकारों को दूर करने में भी मदद मिलती है जैसे कि- एरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction). इसमें मौज़ूद रसायनों से जेनिटल एरिया में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे एरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction) में कमी आती है.
सफ़ेद मूसली के गुणकारी तत्व स्पर्म काउंट (sperm count) मोबिलिटी और स्पर्म क्वालिटी में सुधार करते हैं. इससे पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है.
इसे भी पढ़ें : स्पर्म काउंट कम होने पर दिखते हैं इस तरह के संकेत!
Article continues below advertisment
ऐसा देखा गया है कि सफ़ेद मूसली का सेवन पुरुषों में शीघ्रपतन (premature ejaculation) या सेक्स में संतुष्टि से पहले ही स्खलित हो जाने की समस्या को ठीक करने में भी प्रभावशाली है, जिससे सेक्स में परफॉर्मेंस बेहतर होती है. पुरुषों के लिए इन सफ़ेद मूसली के इस फ़ायदों को जानने के बाद आइये जानते हैं महिलाओं को इससे क्या-क्या लाभ हैं.
सफ़ेद मूसली महिलाओं के लिए भी (safed musli benefits in hindi) कई तरह से लाभदायक है जैसे कि,
यह महिलाओं की सेक्शुअल हेल्थ (sexual health) को सुधारता है जिससे उनमें यौन इच्छा बढ़ती है और सेक्स के दौरान संतुष्टि का स्तर बढ़ता है.
महिलाओं के हार्मोनल संतुलन (hormonal balance) को बनाए रखने या उसे सुधारने में भी सफ़ेद मूसली बेहद मददगार है. इसके सेवन से यूटरस स्वस्थ रहता है.
सफ़ेद मूसली लैक्टेशन (lactation) को भी बढ़ाती है जिससे स्तनपान कराने वाली माताओं के दूध में वृद्धि होती है. सफ़ेद मूसली में प्रोजेस्टेरोन (progesterone) और ऑक्सीटोसिन (oxytocin) जैसे लैक्टेशन बढ़ाने वाले तत्व पाये जाते हैं जिनसे प्रोलैक्टिन (prolactin) हार्मोन का सीक्रेशन भी बढ़ता है और स्तनों में अधिक दूध बनता है.
Article continues below advertisment
विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट्स, और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर सफ़ेद मूसली बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी असरदार तरीक़े से रोक सकती है. इसके सेवन न केवल बालों को मजबूती और चमक मिलती है; बल्कि दूध और शहद के साथ मिलाकर इसे पेस्ट के रूप में स्किन पर लगाने से स्किन की टेक्सचर और रंगत में भी सुधार आता है. इसमें मौज़ूद विटामिन C और विटामिन E से कोलेजन (collagen) बढ़ता है जिससे स्किन टाइटनिंग होती है और फ्री रेडिकल्स (free radicals) के ख़राब असर से बचाव होता है.
एंटीऑक्सिडेंट्स (antioxidants) से भरपूर सफ़ेद मूसली के नियमित सेवन से वाइटलिटी, एनर्जी और स्टेमिना बढ्ने लगता है जिससे शारीरिक क्षमता और इम्यूनिटी में सुधार आता है. यह डाइज़ेशन को भी इंप्रूव करती है जिससे खाना ठीक तरह से पचने लगता है और स्वास्थ्य बेहतर होता है.
सफ़ेद मूसली के कई सारे गुणों को जानने के बाद आइये अब जानते हैं इसके सेवन के कुछ आसान तरीके़.
सफ़ेद मूसली का पाउडर बाज़ार में आसानी से उपलब्ध है जिसे आप सीधे ही अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार एक से दो चम्मच दूध, दही, या फलों के साथ लिया जा सकता है.
सफ़ेद मूसली के लगभग एक चम्मच पाउडर को पानी में उबालें और इसका काढ़ा बना लें. इस को नियमित रूप से चाय की तरह पीने से आपको सफ़ेद मूसली के सभी फ़ायदे मिल जाएँगे.
Article continues below advertisment
सफ़ेद मूसली से बने हुए हेल्थ सप्लीमेंट भी उतने ही लाभदायक हैं जिन्हें आसानी से आप बाज़ार से ख़रीद सकते हैं. लेकिन इन्हें हमेशा डॉक्टर की सलाह से उचित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए.
आप घर पर सफ़ेद मूसली के लड्डू भी बना सकते हैं जो एक प्राकृतिक टॉनिक की तरह काम करते हैं. इसके लिए सफ़ेद मूसली के साथ मेवे, खजूर या गुड़, आटा या फिर सूजी जैसी कुछ और सामग्री भी मिलाएँ ताकि इसके लड्डू बंध सकें.
सफ़ेद मूसली का हमेशा उचित मात्रा में ही सेवन करें क्योंकि अधिक मात्रा आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है.
सफ़ेद मूसली एक प्राकृतिक टॉनिक है जो इम्यूनिटी बढ़ाने और स्वास्थ्य को मज़बूत बनाने के लिए बेहद गुणकारी है. किसी रोग की स्थिति में डॉक्टर की सलाह से इसका सेवन करें और आपको तुरंत ही इसका असर दिखाई देगा. हालाँकि प्रेग्नेंसी के दौरान इसे डॉक्टर की अनुमति के बिना न खाएँ.
1. Das S, Singhal S, Kumar N, Rao CM, Sumalatha S, Dave J, Dave R, Nandakumar K. (2016).
Article continues below advertisment
Standardised extract of safed musli (Chlorophytum borivilianum) increases aphrodisiac potential besides being safe in male Wistar rats.
2. Rath SK, Panja AK. (2013). Clinical evaluation of root tubers of Shweta Musali (Chlorophytum borivilianum L.) and its effect on semen and testosterone.
Tags
Article continues below advertisment
Yes
No
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Normal Endometrial Thickness: A Key Indicator of Female Fertility
Uterine Artery Embolization: A Non-Invasive Solution for Fibroids
Deviry 10mg for Menstrual Disorders: Is It the Right Choice for You
Hyperprolactinemia: How High Prolactin Levels Can Affect Your Chances of Conception
Myomectomy: A Comprehensive Guide to Uterine Fibroid Removal Surgery
The Hormonal Dance: Understanding Which Hormones Regulate Menstrual Cycle
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |