hamburgerIcon

Orders

login

Profile

STORE
Skin CareHair CarePreg & MomsBaby CareDiapersMore
Tackle the chill with hot discounts🔥 Use code: FIRST10Tackle the chill with hot discounts🔥 Use code: FIRST10
ADDED TO CART SUCCESSFULLY GO TO CART
  • Home arrow
  • Quotation on women's day in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कोट्स और मैसेज arrow

In this Article

    Quotation on women's day in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कोट्स और मैसेज

    Pregnancy

    Quotation on women's day in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कोट्स और मैसेज

    7 March 2024 को अपडेट किया गया

    सृष्टि का विस्तार और श्रृंगार सब महिलाओं के बलबूते पर संभव हुआ. जीवन देने से लेकर इस जीवन की सुन्दर बनाने में महिलाओं का योगदान बहुत बड़ा है. हम और आप सभी इस बात को जानते है फिर भी महिलाओं को वह सम्मान नहीं मिल पाता जिसकी वो असल में हकदार होती हैं. महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति दुनिया भर में जागरूकता फैलाने के लिए हम अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में एक दिन को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन उन सभी महिलाओं को हम श्रद्धा और सम्मान दे सकते हैं जिन्होनें आपका जीवन आसान किया है. इसके अलावा ये दिन दुनिया भर की महिलाओं के प्रति आभार प्रकट करने का दिन भी है जिन्होनें अपनी मेहनत और लगन के बल पर मानव सभ्यता को सींचा और कालांतर में उसे विश्व का सर्वोत्तम प्राणी होने का गौरव मिला. अगर आप महिलाओं का सम्मान करते हैं और उनके प्रति अपनी भावनाएँ जाहिर करना चाहते हैं तो यहाँ पढ़ें कुछ बेहतरीन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कोट्स (Women's day Quotes in Hindi), लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब है ?

    अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (Antrashtriy mahila divas kab manaya jata hai?)

    अगर आप महिलाओं के त्याग और समर्पण के प्रति अपनी भावनाएँ जाहिर करने का इन्तजार करते रहे हैं तो आपके मन में ये सवाल जरुर होगा कि महिला दिवस कब है? अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International women's day) पूरी दुनिया में 8 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए उन्हें उपहार और शुभकामनाएँ भेजी जाती हैं और दुनिया भर में इस दिन महिला सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत होती है. इस ख़ास मौके पर आप भी भेज सकते हैं अपनी प्रिय महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ (International women's day Wishes). आपके लिए कुछ बेहतरीन Happy Women's Day Wishes in Hindi नीचे हैं, कॉपी करें और भेज दें.

    महिला दिवस पर शानदार विचार (Unique women's day Quotes in Hindi)

    किसी भी व्यक्ति द्वारा महिला सम्मान का दावा तभी सही साबित होता है जब वो अपने आस-पास की महिलाओं को आगे बढ़ाने की इच्छा रखता हो. क्योंकि महिलाओं को पूजने से ज्यादा, उन्हें कमजोर स्थिति से उबारने की जरुरत है. महिला उत्थान के लिए अगर आप मोटिवेटड हैं तो और लोगों को भी भेजें ये महिला दिवस पर कोट्स (Quotation on women's day in Hindi) और उन्हें भी जागरूक करें.

    1. महिला एक शक्ति है, उसे समर्थन और सम्मान का हक है.

    2. नारी में कायापलट करने की क्षमता है, अगर वो कुछ करना चाहती है तो उसे समाज और परिवार में समर्थन दें, न कि सम्मान समारोह में.

    3. महिलाओं को शिक्षित बनाना मनुष्य समाज की समृद्धि की कुंजी है.

    4. नारी को अधिकार देना समाज के लिए भी उपयोगी है, सुनिश्चित करें कि यह सबको समझ आ जाए.

    5. महिलाएँ मानव सभ्यताओं का स्तम्भ हैं, उन्हें सशक्त होने के मौके मिलने चाहिए.

    6. प्रत्येक महिला को उसकी राय रखने और सम्मान पाने का अवसर मिलना चाहिए.

    7. महिलाओं को समाज में बराबरी का अधिकार होना चाहिए, कोशिश करें कि इन्हें कम से कम संघर्ष करना पड़े.

    8. महिला एक परिवर्तनकारी शक्ति है, उसे अपना उद्देश्य बनाने और उसे पूरा करने का अधिकार है.

    9. अपनी माँ को सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका है, सभी महिलाओं के जीवन से बाधाओं को कम करना.

    10. महिला सशक्तिकरण के बिना राष्ट्र को मजबूत नहीं बनाया जा सकता, इसलिए हमें इसके लिए प्रयास करना चाहिए.

    अगर आपके आस-पास महिलाएं हैं तो उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने का सही हौंसला दें.

    महिला दिवस पर कविता (Poem for women's day in Hindi)

    महिला दिवस के अवसर पर आप कुछ बेहतरीन कविताएँ भी पढ़ सकते हैं और इन्हें सोशल मीडिया स्टेटस के जरिए साझा भी कर सकते हैं, यहाँ पढ़ें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कविता (Poem for women's day in Hindi).

    1. “नारी तुम रूप के उन्माद में ,

    गृह स्वामिनी के मान में,

    विलुप्त ना करना ममता को,

    बड़ा बुरा लगेगा समता को.

    पुरुष तुम तत्व के अभिमान में ,

    अपनी वीरता के गुणगान में ,

    विक्षिप्त ना करना क्षमता को,

    बड़ा बुरा लगेगा समता को.

    सृष्टि रचयिता बस दो अंग तुम ,

    रुको साथ में , चलो संग तुम,

    भूले जो इस विनम्रता को,

    बड़ा बुरा लगेगा समता को.

    महादेव का था कैलाश नहीं,

    ना केवल उमा का वास वहीं,

    मानो अर्द्धनारिश्वर सत्ता को,

    बड़ा बुरा लगेगा समता को.”

    2. मैंने जीवन की नाव गढ़ी, मैंने ही समंदर फैलाया,

    मैंने ही समेटा उसको, मैंने खुद को भी बिखराया.

    मैं सबका सब कुछ बनकर भी,अधबनी सी घूमी हूँ,

    मुझसे आगे यह वक्त कहाँ, घड़ी की पृष्ठभूमि हूँ.

    मेरा उत्थान ,मेरा विचार, मेरे विमर्श की गाथा हैं,

    स्त्रीत्व चिल्लाया जो भी, अतुल्य मान को पाता है,

    सबके हिस्से में जलनिधि का कितना विस्तार हो रहा था,

    मैं कितनी प्यासी थी जबकि कविता में श्रृंगार हो रहा था.

    3. नारी की महिमा का कौन करे गुणगान ?

    जिसके ह्रदय के रक्त से पनपा करते प्राण

    जिसकी छाया में बनते हैं लोग महान

    नारी की महिमा का कौन करे गुणगान.

    सबसे पहले उठती है बाद जो सबके सोती,

    घर -बाहर के बोझ को हंसते हंसते ढोती,

    होठों पर दुआ रहती, दरवाजे पर कान

    नारी की महिमा का कौन करे गुणगान.

    4. तुम गौरा,तुम दुर्गा, नारी तुम्हीं हो काली

    सृष्टि का संभार सम्भाले, कार्य कुशलता वाली

    प्रसव पीड़ा, मासिक स्राव कितना मुश्किल जीवन

    जीवन देने की शक्ति से भरा हुआ ये तन-मन

    अर्पण तुमको भाव हमारे, बढ़ती चलो जीवन में

    गुलमोहर सी खिली रहो घर-घर के आँगन में.

    महिला दिवस पर शायरी (Emotional Women's Day Poem in Hindi)

    हम विचारों का लेन-देन आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से करते हैं, और शायरी विचारों का प्रकट करने का सबसे रचनात्मक तरीका है. साथ ही अगर किसी बात बात को शायराना अंदाज़ में कहा जाए तो उसका वजन कई गुना अधिक बढ़ जाता है. तो चलिए पढ़े महिला दिवस पर शायरी Emotional Women's Day Poem in Hindi.

    1. औरत के हौसलें का नहीं कोई जवाब, घर के कामों का नहीं कोई हिसाब

    बिन औरत के जीवन लगे सुनसान, आओ मिलकर करें उसका सम्मान.

    Happy Women's Day to all

    2. हर मुश्किल का हल है, ध्यान सबका हर पल है,

    जिन्दगी चलती है जिससे, नारी ऐसा बल है.

    Happy Women's Day

    3. अबला समझकर जिसको बरसो पीछे हटाया,

    जल, पृथ्वी आकाश में उसने नाम कमाया,

    नारी है तो जीवन में है सुख समृद्धि मुस्कान

    हर किसी को करना है अब इसका सम्मान.

    Happy Women's Day

    4. मकान को घर बनाया, आँचल की कर दी छाया,

    अपना सब कुछ देकर भी, तुमने कुछ नहीं पाया,

    इस सहयोग के बदले हम दे सकते हैं आभार,

    नमन हमारा आपको, कृपया करें स्वीकार.

    Happy Women's Day

    5. महिला के सम्मान के लिए, देश के उत्थान के लिए ,

    सबको यही समझाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ.

    Happy Women's Day

    महिला दिवस की शुभकामनाएँ (Happy Women's Day Wishes in Hindi)

    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप अपने परिवार की महिलाओं और अपनी महिला दोस्तों को महिला दिवस की शुभकामनाएँ भी भेज सकते हैं. यहाँ हम दे रहे हैं कुछ बेहतरीन शुभकामना सन्देश.

    1. आपने मुझे बहुत सहयोग और अपनापन दिया है, आज महिला दिवस के अवसर पर मैं आपको धन्यवाद बोलना चाहता हूँ/चाहती हूँ. आपको अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ.

    2. आप बहुत अच्छी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा रहीं हैं, ईश्वर की कृपा आप पर सदा बनी रहे. हैप्पी वीमेंस डे.

    3. जीवन में आपने बहुत संघर्ष किए हैं, और हमेशा मुस्कुराती रहीं, आप मेरी प्रेरणा हो. हैप्पी वीमेंस डे.

    4. आप इतनी मेहनत करती हैं , सबके साथ खड़ी रहती हैं, मुझे आपसे बहुत मोटिवेशन मिलता है. Happy Women's Day

    5. जब भी मुझे आपकी जरूरत थी, आप मेरे साथ खड़ी थीं. मेरा साथ देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. आपको महिला दिवस की शुभकामनाएँ.

    6. आपके बिना ये दुनिया अधूरी है, भगवान करे आपकी ये जादुई मुस्कान हमेशा बनी रहे. हैप्पी वीमेंस डे.

    7. मुझे ये कहने में कोई हर्ज नहीं है कि मैं तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं हूँ , इंटरनेशनल वीमेंस डे की शुभकामनाएँ.

    अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस स्टेटस (Mahila Diwas Status in Hindi)

    आप स्टेटस के माध्यम से भी महिला दिवस की शुभकामनाएँ अपने सोशल मीडिया स्टेटस के जरिए भी दे सकते हैं. यहाँ हैं कुछ शानदार अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस स्टेटस (Mahila Diwas Status in Hindi)

    आज दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, आइए, इस अवसर पर हम महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की शपथ लें.

    • मेरी तरफ से सभी दमदार और शानदार महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ.

    • हमारे देश की तरक्की महिलाओं की सामजिक स्थिति पर निर्भर करती है, उन्हें आत्मनिर्भर बनने दें.

    • आज की बेटी कल परिवार की नींव बनेगी, उसके स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान दें. उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बहुत जरुरी है. महिला दिवस की शुभकामनाएँ.

    • नारी का सम्मान कोई एक दिन की बात नहीं, ये हमारे व्यवहार में प्रतिदिन झलकना चाहिए.

    • अगर सृष्टि में नारी न होगी तो समाज में सौंदर्य, कला,संगीत और नृत्य जैसे भाव गुम हो जाएंगें, उनका सम्मान कीजिए और आगे बढ़ने के अवसर दीजिए.

    इस तरह से आप महिलाओं को अपना सम्मान भेज सकते हैं. आपको हमारा ये प्रयास कैसा लगा हमें कमेन्ट सेक्शन में जरुर बताएँ. अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. टीम माइलो की ओर से देश की आधी आबादी को महिला दिवस की शुभकामनाएँ.

    Is this helpful?

    thumbs_upYes

    thumb_downNo

    Written by

    Auli Tyagi

    Auli is a skilled content writer with 6 years of experience in the health and lifestyle domain. Turning complex research into simple, captivating content is her specialty. She holds a master's degree in journalism and mass communication.

    Read More

    Get baby's diet chart, and growth tips

    Download Mylo today!
    Download Mylo App

    RECENTLY PUBLISHED ARTICLES

    our most recent articles

    foot top wavefoot down wave

    AWARDS AND RECOGNITION

    Awards

    Mylo wins Forbes D2C Disruptor award

    Awards

    Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022

    AS SEEN IN

    Mylo Logo

    Start Exploring

    wavewave
    About Us
    Mylo_logo

    At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:

    • Mylo Care: Effective and science-backed personal care and wellness solutions for a joyful you.
    • Mylo Baby: Science-backed, gentle and effective personal care & hygiene range for your little one.
    • Mylo Community: Trusted and empathetic community of 10mn+ parents and experts.