Get MYLO APP
Install Mylo app Now and unlock new features
💰 Extra 20% OFF on 1st purchase
🥗 Get Diet Chart for your little one
📈 Track your baby’s growth
👩⚕️ Get daily tips
OR
Article Continues below advertisement
Updated on 8 May 2024
लंबे, घने और ख़ूबसूरत बाल भला किसे पसंद नहीं होंगे? बाल सिर का ताज होते हैं और यह आपकी सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं. हालाँकि, आजकल लोग बालों के झड़ने, पतले होने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से परेशान हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं; जैसे- हार्मोनल बदलाव, ख़राब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट, इत्यादि. अगर आप भी बालों से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल सिर्फ़ आपके लिए है.
आज हम बालों में प्याज लगाने के फायदे (balo me pyaj lagane ke fayde) के बारे में बताने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि बालों की समस्याओं के समाधान के लिए प्याज के तेल के फायदे (onion hair oil benefits in hindi) क्या हो सकते हैं? साथ ही हम आपको बताएंगें कि सबसे अच्छा प्याज का तेल कौन सा है यानि हम बेस्ट अनियन हेयर ऑयल (Pyaaz ke Tel) के बारे में भी बताएंगें जो आपके बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.
बालों की देखभाल में प्राकृतिक नुस्खों का प्रयोग करना हमारी पुरानी परम्परा रही है. अगर आप बालों की समस्याओं से परेशान हैं तो आपने कई बार प्याज का तेल इस्तेमाल करने के बारे में जरुर सोचा होगा. इसके बारे में दादी-नानी भी सलाह देना नहीं भूलती हैं. कई रिसर्च में भी ये बात सामने आई है कि प्याज का तेल बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए का नैचुरल तरीका हो सकता है, यह बालों को नया जीवन चमक और मजबूती प्रदान करता है. इस आर्टिकल में, हम जानेंगे कि प्याज का तेल बालों के लिए कैसे फायदेमंद है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है?
Article continues below advertisment
प्याज का तेल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में सहायक हो सकता है. इसका नियमित इस्तेमाल रूखे और बेजान बालों में जान डाल सकता है. जो बाल कमजोर हो चुके हैं उन्हें बढ़ने के लिए प्याज का तेल उचित पोषण देता है. onion oil benefits for hair in hindi में एंटीऑक्सीडेंट्स के फायदे भी शामिल हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और सल्फर बालों को स्वस्थ रखने में उपयोगी साबित हो सकते हैं.
जैसा कि हमने बताया कि ये कमजोर बालों को ताकत देता है, जिसका असर ये होता है कि बाल टूटना कम हो जाते हैं. अगर आप अपने बालों की साफ़-सफाई पर ध्यान देते हैं और प्याज के तेल का इस्तेमाल भी नियमित रूप से करते हैं तो बालों में वॉल्यूम नजर आ सकती है.
प्याज का तेल बालों को आवश्यक पोषण प्रदान करता है जो उन्हें मुलायम, चमकदार, और स्वस्थ बनाए रखता है. प्याज का तेल इस्तेमाल करने से बाल हेल्दी इसलिए नजर आते हैं क्योंकि उन्हें पोषण और मजबूती एक साथ मिलने लगती है.
प्याज के तेल से मालिश करने से स्कैल्प हेल्थ बढ़ती है क्योंकि इससे सिर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है. ब्लड सर्कुलेशन के बढ़ने से बालों को अधिक ऊर्जा और पोषण मिल सकती है.
प्याज का तेल बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से बचाव के लिए एक नैचुरल प्रोटेक्शन देता है. प्याज के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं.
Article continues below advertisment
प्याज का तेल इस्तेमाल करने का एक फायदे ये भी होता है कि इससे बालों की लम्बाई बढ़ाने में मदद मिल सकती है. बालों की ग्रोथ में बाधा बनने वाली हेयर प्रॉब्लम को ये खत्म कर सकता है जिसे बालों की लम्बाई फिर से बढ़ने लगती है.
प्याज के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को एनवायरमेंटल डैमेज से सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं. बालों की चमक अगर खो गयी है तो प्याज के तेल से उसे वापस लाया जा सकता है.
अनियन ऑयल का एक बड़ा फायदा ये भी है कि प्याज का तेल बालों को स्मूथ और मुलायम बनाए रखने में कंडीशनर की भूमिका निभा सकता है. यह बालों को सही तरीके से हाइड्रेट करके उन्हें स्वस्थ और मॉइस्चराइजड बनाए रखता है.
इस प्रकार, प्याज का तेल एक प्राकृतिक और असरकारी उपाय है जो बालों को स्वस्थ, चमकदार, और सुंदर बनाए रखने में मदद कर सकता है. हालांकि, इसे सही तरीके से उपयोग करने के लिए किसी डॉक्टर से सलाह लेना सुनिश्चित करें और अगर आपको कोई एलर्जी है तो भी आपको इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए.
नेचुरल चीज़ों की ख़ूबियों से भरपूर माइलो अनियन ऑइल (onion hair oil benefits in hindi) बालों पर बहुत ही इफेक्टिव तरीक़े से काम करता है. आइए जानते हैं कि इसमें प्याज के गुणों के साथ-साथ कौन-कौन से और तत्व हैं जो इसे ख़ास बनाते हैं.
Article continues below advertisment
माइलो अनियन ऑयल कैसे इस्तेमाल करें? (How to use Mylo Hair Oil?)
माइलो अनियन हेयर ऑयल को इस्तेमाल करना बेहद आसान है, यहाँ हम कुछ ईजी स्टेप दे रहे हैं जिन्हें आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं -
स्टेप 1: अपनी हथेली पर जरूरत के अनुसार माइलो अनियन हेयर ऑयल लें.
स्टेप 2: अपने स्कैल्प और बालों पर ये ऑयल लगाएं.
स्टेप 3: उंगलियों से 15-20 मिनट तक मसाज करें
Article continues below advertisment
स्टेप 4: 30 मिनट के बाद बालों को साधारण पानी से धो लें.
माइलो अनियन हेयर ऑयल का उपयोग आसान तो है ही और ख़ास बात यह है कि इस ऑयल को प्रेग्नेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद भी लगाया जा सकता है. साथ ही, इसे परिवार के सभी सदस्य इस्तेमाल कर सकते हैं.
तो आपने जाना कि प्याज का तेल सल्फर, विटामिन-सी और फोलेट जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यही कारण है यह बालों से संबंधित आम समस्याओं पर बहुत ही इफेक्टिव तरीक़े से काम करता है. इसी क्रम में माइलो का अनियन हेयर ऑयल एक बेस्ट प्रोडक्ट है जिसे आप अपना सकते हैं. ये पूरी तरह से टॉक्सिंस फ्री है और सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.
रेफरेंस :
Article continues below advertisment
Yes
No
Written by
Auli Tyagi
Auli is a skilled content writer with 6 years of experience in the health and lifestyle domain. Turning complex research into simple, captivating content is her specialty. She holds a master's degree in journalism and mass communication.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Common Words that start with 'M' for Enhancing your Child's Vocabulary
(4,481 Views)
How to Stop Postpartum Bleeding Faster?
(8,056 Views)
The Ultimate Collection of Modern Baby Boy Names Hindu 2024
(235,871 Views)
Evaporation Line vs Faint Positive: The Ultimate Guide to Pregnancy Test Results
(36,781 Views)
The Ultimate Collection of Baby Girl Names Hindu Modern 2024
(248,589 Views)
The Ultimate Collection of Girl Baby Names in Tamil 2024
(361,292 Views)
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |