Get MYLO APP
Install Mylo app Now and unlock new features
💰 Extra 20% OFF on 1st purchase
🥗 Get Diet Chart for your little one
📈 Track your baby’s growth
👩⚕️ Get daily tips
OR
Article Continues below advertisement
Diet & Nutrition
11 September 2023 को अपडेट किया गया
हम सब की रसोई में मिलने वाली मेथी किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. कडवी होने के बाद भी इसके ख़ास स्वाद और ख़ुशबू के लिए भारतीय खान-पान में इसका ख़ूब प्रयोग किया जाता है. क्या आप जानते हैं आयुर्वेद में मेथी को एक गुणकारी जड़ी-बूटी माना गया है जिसके कई सारे हेल्थ बेनीफिट्स हैं. इसके पत्ते विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जबकि इसके बीज इंडाइज़ेशन और क़ब्ज में राहत देने के अलावा, शुगर के रोगियों के लिए विशेष रूप से स्वास्थ्यकारी हैं. कड़वी मेथी के सेवन का एक सरल तरीक़ा है मेथी पाउडर का प्रयोग जिसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है मेथी पाउडर और कैसे बनता है.
मेथी पाउडर सूखी मेथी के दानों को पीसकर बनाया जाता है जिसे मसालों और अचार आदि में मिलाया जाता है. इसके अलावा मेथी पाउडर में कुछ और गुणकारी चीज़ें मिला कर सर्दियों में प्रयोग किए जाने वाले लड्डू या मेथी पाक़ भी बनाया जाता हैं जिससे ठंड से बचाव होता है. मेथी के पाउडर को आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं जिसके लिए इसे हल्का भून कर मिक्सी में पीस लें और एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें.
महिलाओं के लिए मेथी पाउडर के फ़ायदे (Fenugreek powder for woman in Hindi)
Article continues below advertisment
अच्छी सेहत के अलावा महिलाओं से संबंधित समस्याओं में भी मेथी पाउडर का प्रयोग अद्भुद लाभ (Fenugreek powder benefits in Hindi) करता है; जैसे कि-
मेथी पाउडर के प्रयोग से मेंस्ट्रुएशन से जुड़ी समस्याओं; जैसे कि पेट में दर्द और ऐंठन, भारी ब्लीडिंग और इरेगुलर पीरियड्स जैसी परेशानियों को कम करने में मदद मिलती है.
मेथी पाउडर का उपयोग नयी माताओं में ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ाने के लिए किया जाता है इसलिए प्रसव के बाद कुछ दिन तक नयी माँ को मेथी के लड्डू खाने को देते हैं. ऐसा माना जाता है कि इसके गैलेक्टागॉग गुणों के कारण लेक्टेशन बढ़ता है जिससे बच्चे के लिए दूध में कमी नहीं होती है.
मेथी पाउडर में सोल्यूबल कंपाउंड होते हैं जिनके सेवन से पेट के भरे रहने का एहसास होता है और बहुत जल्दी दोबारा भूख नहीं लगती. इससे पाचन में सुधार होता है और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है जिससे वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है.
मेथी पाउडर पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) से जुड़ी समस्याओं; जैसे कि अनियमित मासिक चक्र, इंसुलिन इंसेन्स्टिविटी, वेट कंट्रोल और हॉर्मोनल बैलेंस में कई तरह से लाभकारी है. इसमें ऐसे कंपाउंड होते हैं जिनमें एस्ट्रोजेन जैसे प्रभाव होते हैं जिससे इरेगुलर पीरियड्स और ब्लड शुगर कंट्रोल के साथ ही हार्मोनल बैलेंस में भी मदद मिलती है.
Article continues below advertisment
मेथी पाउडर एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है जिसका प्रयोग डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए पानी या दही के साथ मिलाकर किया जा सकता है. मेथी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को ठंडक देते हैं और मुहांसों को कम करने में मदद करते हैं. इसके अलावा मेथी पाउडर में स्किन ब्राइटनिंग के भी गुण होते हैं.
इसे भी पढ़ें : त्वचा में निखार लाने से लेकर वज़न घटाने तक काम आता है व्हीटग्रास!
मेथी पाउडर, कैल्शियम, विटामिन के, ए, और सी के अलावा प्रोटीन, आयरन, मिनरल्स से भरपूर होता है जिसके नियमित प्रयोग से स्कैल्प को पोषण मिलता है और हेयर फ़ोलिकल मज़बूत होते हैं. इससे बालों का टूटना, झड़ना कम होने लगता है. इसके एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डैंड्रफ को नियंत्रित करने और खुजली को दूर करने में भी मदद करते हैं.
महिलाओं के अलावा पुरुषों के लिए भी मेथी पाउडर के अनेक लाभ हैं जैसे कि;
मेथी पाउडर को आयुर्वेद में सेक्स इच्छा और क्षमता बढ़ाने वाला और विशेष रूप से सेक्स ड्राइव में सुधार करने वाला माना जाता है. मेथी में ऐसे कंपाउंड होते हैं जो टेस्टोस्टेरोन के लेवल को बढ़ाते हैं जिससे सेक्स ड्राइव में सुधार आता है.
Article continues below advertisment
मेथी पाउडर को पारंपरिक रूप फर्टिलिटी बूस्टर की तरह प्रयोग किया जाता रहा है. यह फ़ोलिकल स्टिमुलेटिंग हार्मोन (FSH) और ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन (LH) को संतुलित करने में मदद करता है और टेस्टोस्टेरोन के लेवल को बढ़ाने वाला माना जाता है जिससे स्पर्म सेल डेवलपमेंट के साथ ही स्पर्म काउंट में भी सुधार आता है.
इसे भी पढ़ें : स्पर्म काउंट कम होने पर दिखते हैं इस तरह के संकेत!
मेथी पाउडर के सेवन से शरीर में कार्बोहाइड्रेट को धीमी गति से अब्जॉर्ब करने में मदद मिलती है. इसके प्रभाव से खाना खाने के बाद उसके डाइज़ेशन के दौरान ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा एक साथ स्पाइक नहीं करती है; बल्कि धीरे-धीरे जाती है. इससे ब्लड में शुगर की मात्रा नियंत्रित रहती है और इंसुलिन सेंसिविटी बढ़ जाती है.
इसे भी पढ़ें : महिला और पुरुष दोनों को होते हैं दालचीनी से ये ज़बरदस्त फ़ायदे!
मेथी पाउडर से बने उबटन या फेस पैक काले धब्बे, हाइपरपिग्मेंटेशन, त्वचा की जलन, खुजली और यहाँ तक कि एग्ज़ीमा जैसी स्किन प्रॉब्लम को ठीक करने में मदद करते हैं. इसकी एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ मुँहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ती हैं. इसके नियमित प्रयोग से स्किन टोन हल्की होती है और रंग निखरता है.
Article continues below advertisment
उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि मेथी पाउडर आपके लिए कितना फ़ायदेमंद हो सकता है.
मेथीपाउडर के इन कई सारे फ़ायदों के बारे में जानने के बाद आप इसे अपनी डाइट का हिस्सा ज़रूर बनाएँ. सर्दियों में आप इसके ताज़े पत्तों का साग बना कर खा सकते हैं लेकिन साल भर इसका प्रयोग करने के लिए मेथी पाउडर सबसे अच्छा विकल्प है. शुगर से बचाव और इसके नियंत्रण के लिए मेथी पाउडर को एक सस्ते, सुरक्षित और असरदार विकल्प के तौर पर ज़रूर अपनाएँ.
1. Ahmad A, Alghamdi SS, Mahmood K, Afzal M. (2016). Fenugreek a multipurpose crop: Potentialities and improvements.
2. Gaddam A, Galla C, Thummisetti S, Marikanty RK, Palanisamy UD, Rao PV. (2015). Role of Fenugreek in the prevention of type 2 diabetes mellitus in prediabetes.
Tags
Article continues below advertisment
Yes
No
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Adenomyosis vs Endometriosis in Hindi | फर्टिलिटी पर कैसे होता है एंडोमेट्रियोसिस और एडिनोमायोसिस का असर?
(903 Views)
Endometrial Polyps in Hindi| गर्भधारण की मुश्किलें बढ़ा सकता है एंडोमेट्रियल पॉलीप्स!
(1,989 Views)
Safed Musli Benefits in Hindi | इम्यून सिस्टम से लेकर लाइफस्टाइल तक में सुधार करती है सफ़ेद मूसली
(1,000 Views)
Moringa Powder Benefits in Hindi | सेहत का सीक्रेट है मोरिंगा पाउडर!
(2,133 Views)
Morning Sickness Meaning in Hindi | आख़िर प्रेग्नेंसी में क्यों होती है मॉर्निंग सिकनेस?
(41,548 Views)
Anovulation Meaning in Hindi | एनोवुलेशन क्या है और यह गर्भधारण में कैसे बनता है परेशानी?
(1,257 Views)
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |